REET EXAM 2023 रीट परीक्षा 2023
WORLD’S GEOGRAPHY (विश्व
भूगोल)
25
अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न
पाठ- अक्षांश व देशान्तर रेखाएं
1. पृथ्वी के दोनो ध्रुवो को छूने
(a) अंक्षाश (b) देशांतर
(c) समदाब रेखा (d) समताप
रेखाएं (b)
2. किसी दो निरंतर देशांतर रेखाओं
(a) 10 मिनट (b) 14
मिनट
(c) 4 मिनट (d) 30
मिनट (c)
3. देशांतरीय दूरी एक घंटे के समय अन्तराल के बराबर होती
(a) 30° (b) 15°
(c) 45° (d) 60° (b)
4. यदि दो स्थानों की स्थिति में 90° देशांतर का
अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समय अन्तर होगा ?
(a) 6 घंटे (b) 3
घंटे
(c) 9 घंटे (d) 12
घंटे (a)
5. रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में
ग्रीनविच समय में कितना अंतर होता है?
(a) 2 मिनट (b) 4
मिनट
(c) 6 मिनट (d) 8
मिनट (b)
6. शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशान्तर अवलम्बित है-
(a) आर्कटिक महासागर में (b) अटलांटिक
महासागर में
(c) हिन्द महासागर में (d) प्रशान्त
महासागर में (b)
7. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही है ?
(a) 23½° दक्षिण अक्षांश रेखा - कर्क रेखा
(b) 23½° दक्षिण अक्षांश रेखा - मकर रेखा
(c) 23½° उत्तर
अक्षांश रेखा - मकर रेखा
(d) 66° उत्तर अक्षांश रेखा - अटार्कटिका
वृत्त (b)
8. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह
है-
(a) 45° पूर्व (b) 91°
उत्तर
(c) 45° दक्षिण (d) 91° पश्चिम (c)
9. दो देशान्तर
रेखाओं के बीच के खण्ड को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) बेल्ट (b) गोर
(c) कालखण्ड (d) समय
पेटी (b)
10. पृथ्वी एक घण्टे में कितना देशान्तर घूम लेती है।
(a) 12° (b) 15°
(c) 18° (d) 20° (b)
11. निम्नलिखित में से कौन देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ ग्लोब पर
वृहत्-वृत्त का निर्माण करता है ?
(a) 90° पूर्व (b) 0°
(c) 90° पश्चिम (d) 180°
(d)
12. निम्नलिखित में से अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कौनसी है ?
(a) विषुवत् रेखा (b) 0° देशान्तर
(c) 90° पूर्वी देशान्तर (d) 180° देशान्तर (d)
13. किसको पार कर लेने पर दिन जुड़ जाता है ?
(a) भूमध्य रेखा, दक्षिण से उत्तर को
(b) 180° देशान्तर, पूर्व
से पश्चिम को
(c) भूमध्य रेखा, उत्तर से दक्षिण को
(d) 180° देशान्तर, पश्चिम
से पूर्व को (d)
14. किसी जगह का स्थानीय समय 6:00 प्रातः है, जबकि
ग्रीनविच मीन टाइम (G.M.T.) 3:00 प्रातः है। उसी जगह की देशान्तर रेखा
क्या होगी ?
(a) 45° पूर्व (b) 45°
पश्चिम
(c) 120° पूर्व (d) 120° पश्चिम (b)
15. प्रधान मध्याह्न रेखा तथा विषुवत् रेखा एक दूसरे को जिस बिन्दु पर काटती है, वह
अवस्थित है.
(a) दक्षिण अटलांटिक महासागर में
(b) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(d) दक्षिण प्रशान्त महासागर में (b)
16. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश अर्थात् भूमध्य
रेखा, मकर रेखा व कर्क रेखा गुजरती है ?
(a) उत्तरी अमेरिका (b) एशिया
(c) दक्षिण अमेरिका (d) अफ्रीका (d)
17. विषुव तब होता है, जब सूर्य उर्ध्वाधर…………………. के ऊपर होता है ?
(a) भूमध्य रेखा (b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा (d) मानक
मध्याहन रेखा (b)
18. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है ?
(a) 111 मील (b) 121
मील
(c) 111 किमी (d) 121
किमी (c)
19. निम्नलिखित में
से कौनसा युग्म सही है ?
(i) प्रधान मध्याहन रेखा -
(ii) कर्क रेखा - अक्षांश
(iii) भूमध्य रेखा अक्षांश
कूट
(a) (i) व (ii) (b) (i) व (iii)
(c) (ii) व (iii) (d) सभी
विकल्प सही है। (d)
20. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किए जाते है ?
(a) 10° उत्तरी अक्षांश पर (b) भूमध्य रेखा पर
(c) 20° उत्तरी अक्षांश पर (d) 25° उत्तरी अक्षांश
पर (c)
21. ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) निम्न में से
क्या है ?
(a) एक प्रकार की रक्त संबंधी बीमारी
(b) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण
(c) 23½° उत्तरी अक्षांश रेखा
(d) 23½° दक्षिण अक्षांश रेखा (c)
22. सत्य कथन है ?
(a) सभी देशान्तर बृहत् वृत्त है।
(b) सभी देशान्तर दीर्घ वृत्त है ।
(c) सभी देशान्तरीय वृत्त दीर्घवृत्त है।
(d) सभी देशान्तरीय वृत्त वृहत् वृत्त है। (b)
23. बसंत विषुव घटित
होता है?
(a) 20 से 22 मार्च के बीच
(b) 21 से 23 सितम्बर के बीच
(c) 21 या 22 जनवरी को
(d) 22 या 23 अगस्त को (a)
24. ध्रुवों की तरफ अक्षांश रेखाओं के मध्य दूरी
(a) धीरे-धीरे घटती है। (b) स्थिर
रहती है।
(c) धीरे-धीरे बढ़ती है। (d) तेजी
से घटती है। (c)
25. ग्रीनविच के 75° पूर्वी देशान्तर का प्रतिध्रुवस्थ
देशान्तर है
(b) 105° पश्चिम (b) 105° पश्चिम
(c) 75° पश्चिम (d) 155 पश्चिम (b)
जॉइन करने के लिए नीचे दी गई लिंक निम्न हैं -
2. All Free Test Topic Wise :- Click Here
3. All Subject Free Handwriting Notes PDF :- Click Here
4. Video Help (कृपया आपको इसमे थोड़ा कम समझ आ रहा हैं तो यह विडिओ को देखें :- Click Here