REET EXAM 2023 रीट परीक्षा 2023
WORLD’S GEOGRAPHY (विश्व
भूगोल)
25 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न
Que. 1 निम्न में से कौन-से ग्रहों के चारो ओर घूमने वाले उपग्रह नही है?
Ans.
(a) मंगल एवं शुक (b) बुध
एवं शुक्र
(c) मंगल एवं बुध (d)
वरूण एंव प्लुटो (b)
Que. 2 सौरमण्डल को कौनसा ग्रह लगभग पृथ्वी
जितना बड़ा है? 2.
Ans.
(a) मर्करी (बुध) (b)
मगल
(c) शुक्र (d)
यम
(c)
Que. 3 निम्नलिखित में
से किस एक को भौर का तारा के नाम से जाना
जाता है?
Ans.
(a) बुध (b)
शुक्र
(c) मगल (d)
शनि (b)
Que. 4 अपने अक्ष पर
पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
Ans.
(a) 24 घंटे (b) 23
घंटे 56 मिनट 4 सैकण्ड
(c) 23 घंटे 30 मिनट (d) 23
घंटे 10 मिनट 2 सैकण्ड (b)
Que. 5 पृथ्वी से सबसे निकट ग्रह स्थित है-
Ans.
(a) बुध (b) शुक्र
(c) बृहस्पति (d)
मंगल (b)
Que. 6. क्षुद्र ग्रह निम्न की कक्षाओं के बीच
में पाये जाते है
Ans.
(a) शनि और बृहस्पति ग्रह (b) मंगल
और बृहस्पति ग्रह
(c) पृथ्वी और मंगल ग्रह (d) शनि
और युरेनस ग्रह (b)
Que. 7. निम्नांकित में से किसी ग्रह के
प्राकृतिक उपग्रह नहीं है?
Ans.
(a) मंगल (b)
पृथ्वी
(c) बृहस्पति (d) शुक्र (d)
Que. 8. सौरमण्डल में
लाल ग्रह कौनसा है?
Ans.
(a) बुध (b) शुक्र
(c) मगल (d) पृथ्वी (c)
Que. 9. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा
सुमेलित नही है?
Ans.
(a) सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह - बृहस्पति
(b) सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह - बुध
(c) सौरमण्डल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह शुक्र
(d) सौरमण्डल का मन्दतम गति वाला ग्रह मंगल (d)
Que. 10. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित
में से कौनसे दो ग्रह मंगल एवं युरेनस के बीच है ?
Ans.
(a) पृथ्वी एवं बृहस्पति (b)
बृहस्पति एवं शनि
(c) शनि एवं पृथ्वी (d) शनि
एवं वरूण (b)
Que. 11. निम्नलिखित ग्रहों को उनकी सूर्य से
दूरी के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिये ।
(1) बुध (2) पृथ्वी (3) बृहस्पति (4) युरेनस
Ans.
कूट
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 2, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 2, 1, 3 (a)
Que. 12. निम्नलिखित
में से कौनसा ग्रह हमारे सौरमण्डल का नही है?
Ans.
(a) बुध (b) फ्लोरिडा
(c) शुक्र (d) शनि (b)
Que. 13. अपनी धूरी
पर सूर्य के ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौनसा ग्रह लेटा हुआ ग्रह के नाम
से जाना जाता है?
Ans.
(a) बृहस्पति (b) शनि
(c) अरूण (d) वरुण (c)
Que. 14. सौर परिवार
में शामिल है -
(a) सूर्य (b) ग्रह एवं उपग्रह
(c) क्षुद्रग्रह, उल्का, धूमकेतू (d) सभी (d)
Que. 15. सूर्य अपने
अक्ष पर किस दिशा में घूर्णन करता है?
Ans.
(a) पूर्व से पश्चिम (b) पश्चिम
से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण (d) दक्षिण
से उत्तर (b)
Que. 16. निम्नलिखित
में से सौरमण्डल का भाग नहीं है-
Ans
(a) क्षुद्रग्रह (b) धुमकेतू
(c) ग्रह (d) निहारिका (d)
Que. 17. सूर्य और
पृथ्वी के मध्य ग्रह है -
Ans.
(a) मंगल एवं बुध (b) मंगल
एवं शुक्र
(c) बुध एवं शुक्र (d) बृहस्पति
एवं शनि (c)
Que. 18. निम्नलिखित
ग्रहो को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर
चुनिए-
(a) बृहस्पति (b) युरेनस (c) पृथ्वी (d) शनि
कूट
Ans.
(a) 1, 4, 3, 2 (b) 4, 1,
2, 3
(c) 1, 4, 2, 3 (d) 4, 1, 3, 2 (a)
Que. 19. सूर्य के निकटतम
ग्रह है
Ans.
(a) बुध (b) पृथ्वी
(c) शुक्र (d) शनि (a)
Que. 20. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से
अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?
Ans.
(a) उपसौर (b) अपसौर
(c) अपोजी (d) पेरिजी (b)
Que. 21. सूर्य में काला धब्बा क्या है?
Ans.
(a) सूर्य में एक बड़ा काला छेद है।
(b) दिन के दौरान धब्बे ऊर्जा के स्रोत होते है।
(c) धब्बे वे स्थान है, जो प्रकाश उत्सर्जित करने में असमर्थ
है।
(d) इनमें से कोई नहीं (c)
Que. 22. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह
निम्नलिखित में से कौन है?
Ans.
(a) टाइटन (b) मिरांडा
(c) चन्द्रमा (d) गैमिमीड
(d)
Que. 23. सौरमण्डल
के चार विशाल ग्रह अवरोही क्रम में है -
Ans.
(a) बृहस्पति, बुध, शनि एवं युरेनस
(b) बुध, बृहस्पति, शनि एवं नेप्च्यून
(c) बृहस्पति, शनि, युरेनस एवं
नेप्च्यून
(d) बृहस्पति, बुध, शनि एवं
नेप्च्यून (c)
Ans. 24. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
Ans.
(a) 142.7 मिलियन किमी.
(b)107.7 मिलियन किमी.
(d)149.6 मिलियन किमी.
(c) 146.7 मिलियन किमी. (d)
Que. 25. नार्वे
में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
Ans.
(a) 21 मार्च (b) 23 सितम्बर
(c) 21 जून (d) 22
दिसम्बर (c)
जॉइन करने के लिए नीचे दी गई लिंक निम्न हैं -
2. All Free Test Topic Wise :- Click Here
3. All Subject Free Handwriting Notes PDF :- Click Here
4. Video Help (कृपया आपको इसमे थोड़ा कम समझ आ रहा हैं तो यह विडिओ को देखें :- Click Here