RAJASTHAN Police – कंप्यूटर का विकास

 

RAJASTHAN Police – कंप्यूटर का विकास

*    कम्प्यूटर जनरेशन का 1 से V का सही अनुक्रम चुनें

RRB NTPC 31-03-2016 (Shift-III) Stage 1st

a)      वैक्यूम ट्यूब, ट्रांजिस्टर, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर

b)      ट्रांजिस्टर, वैक्यूम ट्यूब, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर

c)      ट्रांजिस्टर, वैक्यूम ट्यूब, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर,

d)      वैक्यूम ट्यूब, ट्रांजिस्टर, एकीकृत सर्किट, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर                                                                            (a)

*    एक प्रोग्रामेबल कम्प्यूटर की अवधारणा देने के लिए किसे याद किया जाता हैं |

RRB NTPC 04-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

a)      चार्ल्स बैबेज

b)      जॉन टकर

c)      बिल गेट्स

d)      स्टीव जॉब्स                                   (a)

*    मैकिन्टोश कम्प्यूटर का डिजाईन किसने तैयार किया था ?

RRB NTPC 04-04-2016 Shift-II Stage 1st

(a)    मैकडॉनल्ड्स

(b)   माइक्रोसॉफ्ट

(c)    एप्पल

(d)   आईबीएम                   (c)

*    डाटाबेस द्वारा उत्पादित टेबलेट कम्प्यूटर का क्या नाम था, जिसे भारत सरकार द्वारा ई-लर्निंग कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बढ़ावा दिया गया था

RRB NTPC 04-04-2016 ( Shift-I) Stage 1st

(a)    साक्षात

(b)   इन्द्रधनुष

(c)    आकाश

(d)   परम                          (c)

*    डिजिटलीकरण शब्द का सन्दर्भ किससे है ?

RRB SSE (21-12-2014, Yellow Paper)

(a)    Analogue Signal को Digital Signal में बदलने हेतु

(b)   Digital Signal को Analogue Signal में बदलने हेतु

(c)    विद्युत के Analogue रूप का प्रयोग

(d)   परिवर्ती भौतिक राशियों का एक रूप ।                          (a)

 

*    1953 में बनाया गया बाइनरी इलेक्ट्रॉनिक अनुक्रम कैलक्युलेटर क्या है ?

RRB NTPC Stage 1st 26-04-2016 Shift – I

(a)    इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर

(b)   अनुरूप कम्प्यूटर कम्प्यूटर

(c)    डिजिटल कम्प्यूटर

(d)   क्वांटम कम्प्यूटर                    (a)  

*    निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर है ?

IBPS CLERK 2011

(a)    पर्सनल कम्प्यूटर

(b)   सुपर कम्प्यूटर

(c)    लैपटॉप

(d)   नोट बुक                   (b)

*    सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है-

IBPS CLERK 2011

(a)    सुपर कम्प्यूटर

(b)   माइक्रो कम्प्यूटर

(c)    सुपर कन्डक्टर

(d)   उपर्युक्त तीनों                 (a)

*    भारत में विकसित 'परम' सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

RAS / RTS 199

(a)    C-DAC

(b)   IIT, कानपुर

(c)    BARC

(d)   IIT, दिल्ली           (a)

 


*    एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को ...... कहते है।

RBI 2012

(a)    वर्क स्टेशन

(b)   CPU

(c)    इंटीग्रेटेड सर्किट

(d)   मैग्नेटिक डिस्क               (c)

*    निम्न में से कौन सा CPU का भाग नहीं है ?

IBPS CLERK 2011

(a)    ALU

(b)   प्रीफेच यूनिट

(c)    डिकोड यूनिट

(d)   RAM

कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना ................. में की जाती हैं |

IBPS CLERK 2011

(a)    गीगाबाइट

(b)   बिट

(c)    मेगाहटर्ज

(d)   गीगाहर्ट्ज़                     (b)

*    मदरबोर्ड में क्या होता हैं जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जो से जोड़ता हैं

SBI 2012

(a)    इनपुट यूनिट

(b)   सिस्टम बस

(c)    ALU

(d)   प्राइमरी मेमोरी                 (b)

 


*    कम्प्यूटर के तीन मुख्य घटक कौन से है ?

SBI 2013

(a)    रैम, इनपुट / आउटपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(b)   टेप, पलॉपी डिस्क, मॉनीटर

(c)    सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, फ्लॉपी डिस्क, मॉनिटर

(d)   सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मॉनिटर, प्रिंटर               (a)

निम्न लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है ?

U.P.P.C.S. (PRE) 2009

(a)    'डाई' (रंग) लेजर

(b)   सेमीकन्डक्टर लेजर

(c)    "एक्साइमर" (Excimer) लेजर

(d)   गैस लेजर                         (b)

 

*    लेजर प्रिंटर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है ?

I.A.S. (PRE) 2008

(a)    डाई लैजर

(b) गैस लेजर

(c) अर्द्धचालक लेजर

(d) उत्तेजद्वयी लेजर                             (c)

 

*    'ब्लूटूथ' तकनीक अनुमति देती है U.P.P.C.S. (MAINS) 2011

 

(a)    केवल मोबाइल फोन पर संकेत संचारण

(b)   'लैन्डलाइन' फोन से 'मोबाइल फोन के लिए सम्प्रेषण

(c)    उपग्रह से टेलीविजन सम्प्रेषण

(d)   उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण

(d)

*    किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है

UTTARAKHAND P.C.S. (PRE) EXAM, 2005

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की ।

2. सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों की ।

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की ।

4. एक अत्याधुनिक संरचना की।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

(a)    1 और 2

(b)   2 और 3

(c)    1, 2 और 3

(d)   (d) चारों सभी               (d)

 

*    माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह हैं

R.A.S. / R.T.S. (PRE) 2012

(a)    क्लिस्ट्रान एवं मेग्नेट्रान 'ट्यूबस

(b)   क्लिस्ट्रान ट्यूब

(c)    मैगनेट्रान ट्यूब

(d)   ट्रेवलिंग वेव ट्यूब               (c)

*    टेलीविजन ट्रांसमिशन निम्न में से किसका उदारहण है ?

UTTARAKHAND P.C.S. (PRE) EXAM, 2016

(a)    सिम्प्लेक्स कम्युनिकेशन

(b)   हॉफ डुप्लेक्स कम्युनिकेशन

(c)    फुल डुप्लेक्स कम्युनिकेशन

(d)   उपरोक्त में से कोई नहीं                  (a)

*    एक कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किये जाने वाले अन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा

M.P.P.C.S. (PRE) 2008

(a)    इंटरनेट

(b)   लोकल एरिया नेटवर्क

(c)    वाइड एरिया नेटवर्क   

(d)   अपनेट (ARPANET)             (b)

 


*    एल.ए.एन. (लैन) का तात्पर्य है

UTTARAKHAND U.D.A. / L.D.A. (MAINS) 2006

(a)    लार्ज एरिया नेटवर्क

(b)   लोकल एरिया नेटवर्क

(c)    लॉजिकल एरिया नेटवर्क

(d)   इनमें से कोई नहीं                   (b)

 

*    ईथरनेट (Ethernet) एक उदाहरण है

M.P.P.C.S. (PRE) 2017

(a)    मेन (MAN) का

(b)   लेन (LAN) का

(c)    वेन (WAN) का

(d)   वाई-फाई (Wi-fi) का                  (b) M.P.P.C.S. (PRE) 2008

 

*    एक डेटाबेस में फील्ड होती है-

(a)    लेबल

(b)   सूचना की तालिका

(c)    संबंधित रिकॉडर्स का समूह

(d)   जानकारी की श्रेणी                             (d)

*    कम्प्यूटर शब्दकोश में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

R.A.S./ R.T.S. (PRE) 2003

(a)    कॉम्पैक्ट डिस्क

(b)   कम्प्रेस्ड डिस्क

(c)    कम्प्यूटराइज्ड डाटा

(d)   कम्प्रेस्ड डाटा

*    वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है - U.P.P.C.S. (PRE) 2002, U.P.P.C.S. (MAINS) 2007 U.P. LOWER SUB. (MAINS) 2015 U.P. LOWER SUB. (PRE) 2013 U.P. LOWER SUB. (PRE) 2003 U.P.U.D.A./L.D.A. (PRE) 2002

(a)    मोडेम

(b)   मॉनीटर

(c)    माउस

(d)   ओ. सी. आर.                        (a)

*    स्मृति में आंकड़ों की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन है

UTTARAKHAND LOWER SUB. (PRE) 2010

(a)    संग्रहक

(b)   पता

(c)    एल.डी.ए.

(d)   रैम                            (B)

*    माउस को दो बार क्लिक करन पर सूचना जाती है

U.P. LOWER SUB. (PRE) 2013

(a)    डॉक्यूमेंट्स में

(b)   वीडियो कार्ड में

(c)    सी. पी.यू. में

(d)   हार्ड ड्राइव में                  (c)

*    सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है –

U.P. LOWER SUB. (MAINS) 2002

(a) कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी

(b) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी

(c) सरक्यूलर डिस्क रीड ओनली मेमोरी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं              (b)

*    ऑप्टिकल डिस्क का नया फॉर्मेट, जो ब्लू-रे डिस्क (BD,बीडी) के नाम से जाना जाता है, लोकप्रिय हो रहा है। यह परंपरागत बीवीडी DVD से किस प्रकार भिन्न है?

.I.A.S. (PRE) 2011

1. डीवीडी मानक परिभाषा वीडियो (स्टैंडर्ड डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है, जबकि बीडी उच्च परिभाषा वीडियो (हाई डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है।

2. डीवीडी की तुलना में बीडी फॉर्मेट की भंडारण क्षमता कई गुना अधिक है।

3. बीडी की मोटाई 2.4mm है, जबकि डीवीडी की मोटाई

उपयुक्त में से कोनसा / कौन से कथन सही हैं ?

(a)    केवल 1

(b)    केवल 1 और 2

(c)     केवल 2 और 3

(d)    1, 2 और 3                       (B)

*    सेलरोन, पेन्टीयम और कोर क्रम प्रारूप है

(R.A.S. Pre exam-2013]

(a)    कम्प्यूटर रेम (RAM) के

(b)   कम्प्यूटर प्रोससर के

(c)    कम्प्यूटर माइक्रोचिप के

(d)   उपर्युक्त सभी के                   (b)

*    कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई. सी चिप्स किससे बनी होती है ?

[RAS (Pre) 2012]

(a)    ताँबा  

(b)   सिलिकॉन

(c)    स्टील

(d)   प्लास्टिक                  (b)

*    कौन सा एक भाग कम्प्यूटर की प्रक्रिया' का अंग नहीं है?

|I Grade (Chemistry ) 2014]

a)      केन्द्रीय प्रक्रिया इकाई (CPU)

b)      अर्थमेटिक एवं लॉजिकल इकाई (ALU)

c)      इनपुट (INPUT )

d)      नियंत्रण इकाई (CU)           (c)

*    कौनसे कम्प्यूटर उपकरण विंडोज द्वारा स्वचालित रूप से पहचाने जाते हैं

[Junior Instructor (COPA)-2019]

(a)    ऑटोमैटिक

(b)   प्लग एंड प्ले

(c)    सीरियल

(d)   इन्स्टॉल                           (b)

*    ............... पोर्ट्स को कॉम (COM) पोर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है -

[ Junior Instructor (COPA) - 2019]

a)      पेरेलल

b)      सीरियल

c)      आरजे-45

d)      आरजे-11                        (b)

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने