RAJASTHAN POLICE COMPUTER मैमोरी एवं स्टोरेज

RAJASTHAN POLICE COMPUTER मैमोरी एवं स्टोरेज

v निम्नलिखित में से कंप्यूटर का कौन सा भण्डारण उपकरण अब अप्रचलित हुआ हैं ?

RRB NTPC Stage 1st 22-04-2016 Shift-II

a)     फ्लोपी

b)     सीडी रोम

c)      पेन ड्राइव

d)     हार्ड डिस्क                           (a)

v ब्लू रे डिस्क एक .......... हैं -           RRB NTPC 2016 Shift-I

a)     बाध्य यंत्र

b)     मेडिकल उपकरण

c)      डाटा संग्रहण प्रणाली

d)     शैक्षिक किट                     (c)

 


v ..............सबसे तेज मैमारी है ?      RRB NTPC 07-04-2016 Shift-I Stage 1st

a)     रजिस्टर

b)     कैश मैमोरी

c)      मेन मैमोरी

d)    फ्लैश मैमोरी                        (a)

v निम्न में से कौन सा सेकंडरी मैमोरी से समन्धित नहीं हैं -

RRB NTPC 07-04-2016 (Shift-I) Stage 1st

a)     प्लोटर

b)     मैग्नेटिक टेप

c)      एच डी डी

d)     मैग्नेटिक सस्पेंशन                    (a)

 

v CMOS का विस्तार

RRB NTPC 11-04-2016 Shift-II Stage 1st

(a)   बैटरी चलित मैमोरी चिप

(b)  बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

(c)   स्टोरेज डिवाइस

(d)  कैश मैमोरी ऑपरेटिंग सिस्टम              (a)

 

v MMU का विस्तार     RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)   मशीन मेमोरी यूनिट

(b)  मेमोरी मैनेजमेंट यूनिट

(c)   मेन मेमोरी यूनिट

(d)  मशीन मैनेजमेंट यूनिट             (b)

 

v उच्च कम्प्यूटर में इस्तेमाल की जाने वाली उच्च गति की मैमोरी का नाम क्या है ?

(a)   Cache

(b)  RAM

(c)   BIOS

(d)  Hard Disk                  (a)

 

v कैश मेमोरी क्या होती है

RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)   RAM

(b)  ROM

(c)   EROM

(d)  EPROM                   (a)

 

v कम्प्यूटर सिस्टम में Cache का प्रयोग बढ़ाता है ?

RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)  प्रोग्राम के लिए उपलब्ध मेमोरी स्पेस

(b)  आंकड़ों के लिए उपलब्ध मेमोरी स्पीड

(c)   मेमोरी तक पहुंच बढ़ाने हेतु उपलब्ध स्पीड

(d)  CPU की addressing रेंज                  (c)

v एक कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ?

RRB NTPC 29-03-2016 (Shift - ID STage 1st

(a)   विद्युतीय

(b)  लेजर

(c)   विद्युत चुंबकीय

(d)  बैमानिकी                (b)

v कंप्यूटर के निर्माता / उपयोगकर्ता द्वारा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद, निम्नलिखित में से किसे संशोधित नहीं किया जा सकता है ?

RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)   EPROM

(b)  RAM

(c)   EEPROM

(d)  ROM              (d)

 

v अल्पकालिक मेमोरी के रूप में RAM का उपयोग किया जाता है, क्योंकि

RRB JE 2014 (14-12-2014 Set-2, Red Paper)

(a)   यह परिवर्तन शील हैं

(b)  यह अधिक खर्चीला है

(c)   इसकी क्षमता कम है

(d)  यह प्रोग्राम योग्य है।                (a)

v निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प द्वितीयक भंडारण उपकरण नहीं है ?

RRB NTPC 18-04-2016 ( Shift-III) Stage 1st (a) RAM

(a)   RAM

(b)  मैग्नेटिक टेप

(c)   USB ड्राइव्स

(d)  फ्लॉपी डिस्क              (A)

 

v कम्प्यूटर में स्टोरेज से सम्बन्धित RAM का पूर्ण रूप क्या है ?

RRB NTPC 04-04-2016 Shift-I Stage 1st

(a)   रैंडम एक्सेस मेमोरी

(b)  रियल एक्सेस टू मेमोरी

(c)   रैंडमली अवेलेबल मेमोरी

(d)  रैंडम एक्सेस मशीन                 (a)

 

v CD-ROM है...... ?

RRB NTPC 17-01-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)   एम. पी-3 फाइल

(b)  माइक्रोप्रोसेसर

(c)   मैगनेटिक डिस्क

(d)  स्टोरेज डिवाइस                     (d)

 

v कम्प्यूटर का वह भाग जहाँ आंकड़े तथा विनिर्देश संचित किये जाते हैं ?

 

RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II)

(a)   रैजिस्टर इकाई

(b)  संयमक

(c)   मेमोरी यूनिट

(d)  सीपीयू                         (c)

 

v अर्धचालक की रीड ओनली मेमोरी मूल रूप से हैं:

RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)   फ्लिप-फ्लॉप मेमोरी का एक सेट

(b)  एक संयोजित तर्क परिपथ

(c)   गेट्स एवं फ्लीप-फ्लॉप वाला एक क्रमिक परिपथ

(d)  इनमें से कोई नहीं                  (b)

 

Stage 1st

v ASCII कोडिंग ने कम्प्यूटर के उपयोग के लिए अंग्रेजी वर्णमाला एवं चिन्ह, द्विआधारी कूट को निश्चित किया, जो विश्व के करीबन सभी भाषाओं के लिए कोड़ निश्चित करता है और एक लाख संप्रतीकों से भी अधिक चिन्हों को भी निश्चित करता है। इस नए मानक को ........ • कहते हैं।

RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)   CCS

(b)  यूनीकोड

(c)   मानक CSS code

(d)                                (b)

 

v निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस / उपकरण का उदाहरण है ?

ALLAHABAD BANK PO 2011

(a)   चुंबकीय / मैग्नेटिक डिस्क

(b)  टेप्स्

(c)   डीवीडीज (DVDS)

(d)  फार्मेटिंग                  (a)

 

v निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस / उपकरण ऐसा है जो कठिन/रिजीड स्थायी रूप से स्थापित मैगनॅटिक डिस्क का प्रयोग डाटा/जानकारी स्टोर करने हेतु करता है ? ALLAHABAD BANK PO 2011

(a)   (b) फ्लॉपी डिस्केट

(b)  हार्ड डिस्क

(c)   स्थायी / पमनट डिस्क

(d)  ऑप्टिकल डिस्क                       (b)

v निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

ALLAHABAD BANK PO 2011

(a)   डिजिटल वर्सेटाइल डिस्कस्

(b)  मैग्नेटिक डिस्कस्

(c)   मेमोरी डिस्कस्

(d)  डाटा बस डिस्कस्

 

v कम्प्यूटर की प्रमुख मेमोरी को.............. भी कहा जाता है।

ALLAHABAD BANK PO 2011

(a)   प्राथमिक / प्रायमरी स्टोरेज

(b)  आंतरिक मेमोरी

(c)   प्रायमरी मेमोरी

(d)  ये सभी                   (d)

v डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिय क्या है ?

IBPS PO 2011

(a)   ट्रैकिंग

(b)  एलॉटिंग

(c)   क्रैशिंग

(d)  अलोटिंग                     (b)

 

v डिस्क के उस कन्टेन्ट को क्या कहते है जो विनिर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या इरेज नहीं कर सकता है ?

ALLAHABAD BANK PO 2011

(a)   केवल – मेमोरी

(b)  केवल - राइट

(c)   केवल - रीड

(d)  केवल – रन                           (c)

 

v स्थाई स्टोरेज डिवाइस कौन-सी है ?

ALLAHABAD BANK PO 2011

(a)   फ्लॉपी डिस्क

(b)  मॉनीटर

(c)   RAM

(d)  हार्ड डिस्क                       (d)

 

v कम्प्यूटर के स्पेस को क्या कहते है जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है ?

ALLAHABAD BANK PO 2011

(a)   कैश मेमोरी

(b)  CPU

(c)   मेगाबाइट

(d)  RAM मेमोरी                         (d)

 

v किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को कहते है । IBPS CLERK 2011

(a)   बाइट

(b)  रिकॉर्ड

(c)   एड्रेस

(d)  प्रोग्राम                      (c)

 

v RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है ?

IBPS CLERK 2011

(a)   नोनवोलाटाइल मेमोरी

(b)  कैश मेमोरी

(c)   वॉलेटाइल मेमोरी

(d)  वचफ्रअल मेमोरी                    (c)

 

v निम्न में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है ?

IBPS CLERK 2011

(a)   हार्ड डिस्क

(b)  फ्लैश ड्राइव

(c)   DVD

(d)  की बोर्ड                    (d)

 

v .................. में वोलाटाइल चिप होते है डाटा या इन्स्ट्रक्शनों ' को अस्थाई रूप से स्टोर करता है। IBPS CLERK 2011

(a)   CPU

(b)  ROM

(c)   RMA

(d)  RAM                        (d)

v EPROM का अर्थ है: RRB.J.E. (14-12-2014, yellow Paper)

(a)   इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

(b)  एक्सटेंडेड पैरासिटीक रीड ओनली मेमोरी

(c)   एक्सटेंडेड पोलर रीड ओनली मेमोरी

(d)  उपरोक्त में कोई नहीं                              (a)

 

v  परिवर्तित डाटा को स्टोर करने के लिए इनमें से किस मेमोरी का उपयोग किया जाता हैं

RRB JE (14-12-2014 Yellow Paper)

(a)   RAM

(b)  ROM

(c)   EPROM

(d)  PROM                 (c)

 

v किसी कंप्यूटर में वर्चुअल मेमोरी होती है ? RRB JE (14-12-2014, Green Paper)

(a)   अत्यधिक वृहद मुख्य मेमोरी

(b)  अत्यधिक वृहद गौण मेमोरी

(c)   अत्यधिक वृहद मेमोरी का भ्रम

(d)  सुपर कम्प्यूटर में उपयोग किया जाने वाला मेमोरी कार             (c)

 

v निम्न में कौन-सा संग्रहण साधन दृढ़-स्थायी रूप से स्थापित चुंबकीय डिस्क का उपयोग डाटा सूचना संग्रहण हेतु करता हैं ?

RRB JE (14-12-2014, Green Paper)

(a)   फ्लॉपी डिस्क

(b)  हार्ड डिस्क

(c)   स्थायी डिस्क

(d)  इनमें से कोई नहीं                       (a)

 

v एक माइक्रोप्रोसेसर में 24 address lines तथा 32 data line है । यदि यह माइक्रोप्रोससर 10 bits वाला opcode प्रयोग करता है तो मेमोरी बफर रजिस्टर का आकार होगा ?

RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a)   22 bits

(b)  24 bits

(c)   32 bits

(d)  14 bits                     (a)

 

v इनमें से कौन-सा कंप्यूटर निर्माण में कोई शब्द आकार नहीं है ?

RRB JE (14-12-2014, Green Paper)

(a)   64

(b)  8

(c)   16

(d)  28                             (c)

 

v रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली एक्रोनिम ............ होगा।

SBI 2009, IBPS PO 2011

 

(a)   CD

(b)  CD-RW

(c)   DVD

(d)  ROM                   (b)

 

v बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है उसे ......... कहते है । IBPS PO 2014

(a)   बोलैटाइल स्टोरेज

(b)  नॉन-बोलैटाइल स्टोरेज़

(c)   सीक्वेंशियल स्टोरेज

(d)  डाइरेक्ट स्टोरेज                      (b)


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने