Ø राजस्थान
के किस क्षेत्र ने कृषक आन्दोलन प्रारम्भ करने में पहल की?
(E.O. Exam, 2007) )
a) सीकर
b) अलवर
c) मेवाड़
d) मारवाड़
Ans. (3)
व्याख्या - राजस्थान में जन आन्दोलन का आरम्भ
किसान आन्दोलन के रूप में हुआ। इसका श्रेय मेवाड़ के ध कड़ जाति के जाटों को दिया
जाता है।
Ø बिजोलिया
किसान आन्दोलन में किस जाति के किसान
सर्वाधिक संख्या में थे?
III Gr (Urdu), 2011)
a) सिखी
b) मनसा
c) मेव
d) धाकड़
Ans. (4)
व्याख्या उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø बिजोलिया
ठिकाने का संस्थापक कौन था
[ कृषि अधिकारी
(कृषि विभाग) - 19.1.2021], [C.I.D.-2002]
a) राव
केशवदास
b) अशोक
परमार
c) राव
गोविन्ददास
d) ठाकुर
कृष्णसिंह
Ans. (2)
व्याख्या - बिजोलिया (भीलवाड़ा) का किसान आंदोलन
- बिजोलिया ठिकाने (मूल नाम विजयावल्ली) के प्रवर्तक अशोक परमार थे। अशोक परमार
अपने मूल स्थान जगमेर (भरतपुर) से राणा सांगा की सेवा में चित्तौड़ आए। वे राणा
सांगा की ओर से 1527 ई. में खानवा के युद्ध भी लड़े थे। इस युद्ध में अशोक परमार की
वीरता को देखते सांगा ने इन्हें 'ऊपरमाल' की जागीर प्रदान
की। बिजोलिया * मुख्यतः धाकड़ जाति के किसान थे । इस ठिकाने में राजस्व निर्धारण
एवं संग्रह की पद्धति इस आंदोलन का मुख्य मुद्दा थी। किसानों की उग्रता को देखते
हुए भारत सरकार आदेश पर राजपूताने के ए.जी.जी. रॉबर्ट हॉलैण्ड स्वयं 4
रवरी, 1922 को बिजोलिया गये ।
Ø बिजोलिया
किसान आंदोलन (1913) का नेतृत्व किसने किया था –
[RPSCIH
Grade Teacher-2011, 2014]
a) साधु
सीतारामदास
b) भोगीलाल
पांड्या
c) हीरालाल
शास्त्री
d) जयनासण
व्यास
Ans. (1)
व्याख्या -
1916 ई. में किसानों ने साधु सीनारामदास (जन्म-1884 में बिजोलिया में) की
अध्यक्षता में किसान पंच बोर्ड की स्थापना तथा 1917 ई. में विजयसिंह पथिक ने
ऊपरमाल पंच बोर्ड (किसान पंचायत) की स्थापना कर बिजोलिया में क्रांति का सूत्रपात
(बेरीसाल गाँव में) किया।
मन्ना पटेल को इसका सरपंच (अध्यक्ष)
बनाया गया।
Ø साधु सीताराम दास का जन्म कहाँ हुआ
[JEN (यांत्रिकी/विद्युत)
डिग्री 26.12.2020]
a) बिजोलिया
b) मण्डोर
c) टोंक
d) बीकानेर
Ans. ( 1
)
व्याख्या उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø सीताराम
साधु का निम्नलिखित में से किस आन्दोलन से संबंध था ?
[कॉलेज व्याख्याता
परीक्षा-2016]
a)
शेखावाटी कृषक आंदोलन
b)
हाड़ौती कृषक आन्दोलन
c)
बिजोलिया कृषक आन्दोलन
d)
मेवात कृषक आन्दोलन
Ans. (3)
व्याख्या - उपर्युक्त
प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø बिजोलिया
किसान आन्दोलन के जनक थे ?
[ A. Jailor Exam, 2004]
a) कप्तान
दुर्गा प्रसाद चौधरी
b) विजय
सिंह 'पथिक'
c) हरिभाऊ
उपाध्याय
d) माणिक्य
लाल वर्मा
Ans. (2)
व्याख्या - विजयसिंह पथिक का वास्तविक नाम
भूपसिंह था। इनका जन्म उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर में हुआ। राजस्थान के बिजोलिया
किसान आंदोलन में विशेष रूप से सक्रिय होने के
कारण ये किसान आंदोलन के जनक माने जाते हैं।
Ø निम्नलिखित
में कौन बिजोलिया किसान आन्दोलन से जुड़े हुए थे?
[S.I. Exam, 1998]
a) अकबर
खान
b) शक्तिदान
ठाकुर
c) रामनारायण
चौधरी
d) ताराचन्द
Ans. (3)
व्याख्या - इस आंदोलन का पटाक्षेप 1941 में
मेवाड़ के प्रधानमंत्री सर टी. विजय राघवाचार्य के बनने पर हुआ । उन्होंने राजस्व
विभाग के मंत्री डॉ. मोहनसिंह मेहता को समस्या को अंतिम समाधान करने हेतु बिजोलिया
भेजा । इन्होंने माणिक्यलाल वर्मा के नेतृत्व में किसानों की माँगे मानकर उनकी
जमीनें वापस दिलवा दी
Ø कौनसा शेखावाटी के 'पंचपाणे' में सम्मिलित नहीं था-
[JEN(यांत्रिकी/विद्युत)
डिप्लोमा 26.12.2020]
a) बिसाऊ
b) मलसीसर
c) अलसीसर
d) मण्डावा
Ans. (3)
व्याख्या - बिसाऊ, डूंडलोद, मलसीसर, मंडावा, नवलगढ़
जो पंचपाणे कहलाते थे, शेखावाटी की प्रमुख जागीरें थे।
Ø निम्न
में से कौन-सा स्थान 1920 के किसान आन्दोलनों के दौरान शेखावाटी के पंचपाणे
ठिकानों में से एक नहीं था?
(उद्योग प्रसार
अधिकारी-22.08.2018]
a) मलसीसर
b) मन्डावा
c) श्रीमाधोपुर
d) टूंडलोद
Ans. (3)
व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø "तलवार
बन्धाई" क्या थी?
[R.A.S. Pre Exam, 2007]
a) नये
जागीरदार की गद्दीनसीनी के समय उत्तराधिकार के रूप में राज्य द्वारा लिया जाने
वाला उत्तराधिकार शुल्क
b) युद्ध
पर जाने से पूर्व सैनिक की कुशलता के लिये किये जाने वाले विधान
c) विजय
के समय सेनापति को दिया जाने वाला सम्मान.
d) नवनिथुल
सैनिक को अस्त्र-शस्त्र दिया जाना
Ans. (1)
व्याख्या
बिजोलिया ठिकाने में भूमि कर निश्चित करने के लिए 'कूँता' प्रथा
प्रचलित थी। राव कृष्णसिंह के समय बिजोलिया की जनता से 84 प्रकार की लागतें वसूल
की जाती थी। 1903 में राव कृष्णसिंह ने चंवरी लाग (लड़की की शादी करने पर कर ) तथा
उसके उत्तराधिकारी पृथ्वीसिंह ने तलवार बन्दी नामक कर लगाये जिसके विरोधस्वरूप
किसानों ने कन्याओं के विवाह स्थगित कर दिये तथा ठिकाने की भूमि पर कृषि कार्य
करना बंद कर दिया।
Ø 'चंवरी' कर
की प्रकृति थी - [II Grade (Sanskart) 2011]
a) आयात
कर
b) निर्यात
कर
c) कृषि
उत्पादन पर कर
d) पुत्री
के विवाह पर कर
Ans. (4)
व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø बिजोलिया की जनता पर 'चंवरी' नाम
से एक 'लाग' (कर) प्रत्यारोपित करने वाला जागीरदार कौन था- [ योगा एवं
प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी - 10.3.2021]
a)
राव केसरीसिंह
b)
राव कृष्णसिंह
c)
राव पृथ्वीसिंह
d)
राव जोधसिंह
Ans. (2)
व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø बिजौलिया आंदोलन का दूसरी बार प्रारंभ होने का कारण था |
| पटवार परीक्षा
- 2011 |
a) भूमिकर
में वृद्धि
b) चंवरी
कर.
c) चरागाह
कर में वृद्धि
d) गृहकर
का प्रारंभ
Ans. (2)
व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø 'तलवार
बन्धाई' शुल्क था: [RPSC IIIG T. Exam-2009)
a) सैनिक
सेवा शुल्क
b) धार्मिक
शुल्क
c) युवराज
के विवाह पर सामन्तों से लिया जाने वाला शुल्क
d) उत्तराधिकार
शुल्क
Ans. (4)
व्याख्या
उत्तराधिकार शुल्क यह शुल्क विभिन्न राज्यों में विभिन्न नामों से पुकारा जाता था, जैसे
'हुक्मनामा', 'पेशकशी', 'कैद-खालसा', तलवार
- बंधाई', 'नजराना' आदि।
Ø निम्नलिखित में से शेखावाटी की किस महिला ने किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया? [II Grade
(English) Exam. 2011]
a) काली
देवी
b) किशोरी
देवी
c) कल्याणी
देवी
d) कस्तूरी
देवी
Ans. (2)
व्याख्या
जकात/तोरावाटी/शेखावाटी किसान आन्दोलन इसका नेतृत्व नरोत्तम लाल जोशी, हरदयाल
ने किया। इसी के तहत् किशोरी देवी ने 1934 में कटराथल गाँव सीकर में दस हजार
महिलाओं का नेतृत्व किया।
Ø किसकी
अध्यक्षता में शेखावाटी किसान आन्दोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने कटराथल में
25 अप्रेल, 1934 को भाग लिया?
[II Grade
(Urdu) Exam. 2011] , [E.O., 2007]
a) दुर्गादेवी
शर्मा
b) रमादेवी
c) किशोरीदेवी
d) उत्तमादेवी
Ans. (3)
व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें। -
Ø ट्रेंच कमीशन संबंधित है - [II Grade
(Urdu) Exam. 2011]
a)
अलवर किसान आन्दोलन से
b)
मेव किसान आन्दोलन स
c)
बेंगू किसान आन्दोलन से
d)
जाट किसान आन्दोलन से
Ans. (3)
व्याख्या -
बेगूँ के किसानों की शिकायतों की जाँच करने हेतु मेवाड़ सरकार द्वारा ट्रेंच आयोग (
बंदोबस्त अधि कारी मि. ट्रेन्च की अध्यक्षता में गठित किया गया।
Ø बेगूँ (चित्तौड़गढ़) किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
a) विजयसिंह
पथिक
b) जयनारायण
व्यास
c) गोकुल भाई भट
d) रामनारायण चौधरी
व्याख्या -
बेगू (चित्तौड़गढ़) किसान आदोलन मेवाड़ के ठिकाने बेगूं में किसानों में व्याप्त
असंतोष तथा बिजोलिया • किसान आंदोलन के प्रभाव से अप्रैल, 1921
में कृषक | आंदोलन प्रारंभ ( मेनाल) हुआ जिसका नेतृत्व विजयसिंह | | पथिक
के आदेश से रामनारायण चौधरी ने किया। कृषक | आंदोलन की
तीव्रता को देखकर वहाँ के ठाकुर अनूपसिंह ने | किसानों से
समझौता कर लिया किन्तु मेवाड़ सरकार ने इस | समझौते को
बोल्शेविक समझौते की संज्ञा देकर अस्वीकार | कर दिया। 13
जुलाई, 1923 ई. को गोविन्दपुरा में किसानों | के सम्मेलन पर
सरकार ने गोलियाँ चलवाई जिससे रूपाजी। और कृपाजी नामक दो किसान मारे गये।
Ø बेगूँ
किसान आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था
[ राजस्थान पुलिस
कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (II)]
a) 1921
b) 1912
c) 1931
d) 1913
Ans. (1)
व्याख्या-
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø 22
जून, 1880 ई. को चित्तौड़गढ़ में राशमी परगना स्थित मातृकुण्डियाँ नामक
स्थान पर कौनसा किसान आन्दोलन प्रारम्भ हुआ? [II Grade (Urdu) 2011]
a) जाट
किसान आन्दोलन
b) मेव
किसान आन्दोलन
c) दूधवा
खारा आन्दोलन
d) भगत
आन्दोलन
Ans. (1)
व्याख्या- चित्तौड़गढ़ का जाट आंदोलन - मेवाड़
महाराणा फतेहसिंह के अवयस्क शासनकाल में 22 जून, | 1880 को
चित्तौड़गढ़ में रश्मि परगना स्थित मातृकुण्डियाँ | नामक स्थान के
जाट किसानों ने नई भू-राजस्व व्यवस्था के विरुद्ध प्रखर प्रदर्शन किया ।
Ø
1927 कुंवर मदनसिंह के नेतृत्व में
किसानों ने कहाँ आन्दोलन
किया हैं?
[I Grade Teacher-2012 |
a)
अलवर
b)
भरतपुर
c)
करौली
d)
बीकानेर
Ans.(3)
व्याख्या
करौली में 1927 में कुंवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने आन्दोलन किया।
Ø
'निमूचना किसान आन्दोलन हत्याकाण्ड' राजपूताना
की किस रियासत में हुआ था ? [II Grade
(Science) Exam. 2011]
a) जयपुर
b) मेवाड़
c) भरतपुर
d) अलवर
Ans.(4)
व्याख्या -
1923-24 में अलवर के महाराजा जयसिंह ने लगान की दरों को बढ़ा दिया जिसके
विरोधस्वरूप 14 मई, 1925 ई. में
आंदोलन कर रहें किसानों पर स्थानीय शासकीय सेना की गोलाबारी में सैंकड़ों
स्त्री-पुरुष मारे गये। महात्मा गाँधीजी ने इसे जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी
अधिक भयंकर बताया और उसे 'Dyrism Double Distilled' की
संज्ञा दी ।
Ø
किस वर्ष नीमूचाणा (अलवर) दुखान्त घटना
हुई ?
[11 Grade (Sanskart) Exam. 2011 |
a) 1925
b) 1926
c) 1927
d) 1924
Ans. (1)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø
निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुये कृषकों के नृशंस हत्याकांड को महात्मा गाँधी ने 'जलियांवाला बाग
हत्याकांड से भी बढ़कर' बताया ?
[II Grade (English) Exam. 2011]
a)
बेगूं
b)
बिजोलिया दूधवा
c)
खारा
d)
नीमूचाणा
e)
Ans. (4)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Ø
नयनूराम किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे?
[II Grade (Hindi)
a)
बिजोलिया आन्दोलन
b)
बेगू आन्दोलन
c)
जोधपुर प्रजामंडल
d)
बूँदी प्रजामंडल
Ans. (3)
व्याख्या -
1926 में पण्डित नयनूराम शर्मा के नेतृत्व में बूँदी के किसानों ने आंदोलन शुरू
किया। 23 जून, 1922 को हाड़ौती
क्षेत्र में डाबी के तालाब पर आयोजित सभा में नयनूराम जी के स्वयंसेवक नानक भील
द्वारा झण्डा गीत गाये जाने पर पुलिस अधीक्षक इकराम हुसैन ने उसे गोली मार दी
जिससे नानक घटनास्थल पर ही शहीद हो गये ।
Ø
विजय सिंह पथिक का मूल नाम क्या था?
||
Grade Teacher 17-07-2016
a)
रामदास
b)
मूलशंकर
c)
नरेन्द्र नाथ
d)
भूपसिंह
Ans. (4)
व्याख्या
विजयसिंह पfee का वास्तविक नाम
भूपसिंह था। इनका जन्म उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर में हुआ। ये किसान आंदोलन के जनक
माने जाते हैं।
Ø
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत
सुमेलित है
(RAS-28.08.2016 ]
कृषक आंदोलन -
नेता
(1) बीकानेर - नरोत्तम लाल जोशी
(2) बिजोलिया - विजय सिंह पथिक
(3) बूंदी - नयनूराम शर्मा
(4) बेगूं - रामनारायण चौधरी
Ans. (1)
व्याख्या -
नरोत्तम लाल जोशी ने 1939 में शेखावाटी जकात आंदोलन का नेतृत्व किया।
Ø
निम्नलिखित सूची में से उन नेताओं को
चुनिए जिन्होंने बिजोलिया किसान आंदोलन में भाग लिया 1. साधु सीताराम दास 2.
विजयसिंह पथिक 3. माणिक्य लाल वर्मा 4. नारायण जी पटेल सही कूट चुनिए- [द्वितीय
श्रेणी अध्यापक परीक्षा-26.04.2017]
a)
1 और 2
b)
1, 2
और 3
c)
1, 2
और 4
d)
1, 2, 3 और 4
Ans. ( 4 )
व्याख्या •
बिजोलिया आंदोलन को 'तीन चरणों में
विभाजित किया गया था.
● प्रथम चरण ( स्वस्फूर्त किसान आन्दोलन ) 1897 से 1915 तक साधु सीताराम दास, फतेहकरण चरण, ब्रह्मदेव दाधीच, नाथूलाल कामदार, नानजी पटेल व ठाकुरी पटेल, प्रेमचंद
भील व रामजीलाल सुनार।
● द्वितीय चरण (किसानों की नयी चेतना का काल) 1916 से 1922 तक नारायण पटेल, विजय सिंह पथिक।
•
तृतीय चरण 1923 से 1941 तक माणिक्य लाल वर्मा, रामनारायण
चौधरी और जमनालाल बजाज।
Ø
वर्ष
1921 में किसानों का सुअर विरोधी आंदोलन किस राज्य में चला था ?
[जेल
प्रहरी परीक्षा-2017]
a)
कोटा
b)
अजमेर
c)
अलवर
d)
जयपुर
Ans. (3)
Ø
बिजोलिया कृषक आन्दोलन प्रारम्भ हुआ था?
[जेल
प्रहरी-2017]
a)
पृथ्वीसिंह के समय 1878 में
b)
केशवदास के समय 1867 में
c)
सवाई कृष्णसिंह के समय 1897 में
d)
जगतसिंह के समय 1687 में
Ans. (3)
Ø
रूपाजी कृपाजी धाकड़ का संबंध किस
किसान आन्दोलन से है?
[जेल प्रहरी - 2017]
a) बीकानेर
किसान आन्दोलन
b) बिजौलिया
किसान आन्दोलन
c) अलवर
किसान आन्दोलन
d) बेगूँ
किसान आन्दोलन
Ans. (4)
व्याख्या -
बेगूँ किसान आन्दोलन के दौरान 13 जुलाई, 23
ई. को गोविन्दपुरा में किसानों के सम्मेलन पर सरकार गोलियाँ चलवाई जिससे रूपाजी और
कृपाजी नामक दो कसान मारे गये।
Ø
निम्नलिखित में से कौन बिजोलिया किसान
आन्दोलन से संबंधित द्वितीय जाँच आयोग के सदस्य नहीं थे?
[ राजस्थान
पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018 (II)]
a)
रमाकान्त मालवीय
b)
ठाकुर राजसिंह
c)
मेहता तख्तसिंह
d)
बिन्दुलाल भट्ठाचार्य
Ans. (4)
Ø
नानक भील व देवलाल गूजर का संबंध
निम्नलिखित में से किससे था?
[राज.
पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018 (II)]]
a) बिजौलिया
किसान आन्दोलन
b) बून्दी
किसान आन्दोलन
c) मेवाड़
भील आन्दोलन
d) बेगू
कसान आन्दोलन
Ans. ( 2 )
Ø
माधोसिंह व गोविन्द सिंह का सम्बन्ध
निम्नलिखित में से किस किसान आन्दोलन से था? [राजस्थान
पुलिस कॉन्स्टेबल-15.07.2018(I)]
a) बिजौलिया
किसान आन्दोलन
b) मेवाड़
भील आन्दोलन
c) बेगूँ
किसान आन्दोलन
d) अलवर
किसान आन्दोलन
Ans. (4)