राजस्थान की स्थापत्य कला ( दुर्ग, किले, महल , छतरियां )
1. 'गढ़ों का सिरमौर' किसे कहा गया है ?
(अ) भैंसरोडगढ़
(ब) मांडलगढ़
(स) चित्तौड़गढ़
(द) कुम्भलगढ़
2. गंभीरी और बेड़च नदियों के संगम पर कौनसा दुर्ग स्थित है ?
(अ) भैंसरोडगढ़
(ब) मांडलगढ़
(स) चित्तौड़गढ़
3. अबुल फजल ने किस दुर्ग के विषय में कहा कि "यही एकमात्र दुर्ग बख्तरबंद है बाकी सब नंगे हैं।"
(अ) भैंसरोडगढ़
(ब) रणथम्भौर का दुर्ग
(स) चित्तौड़गढ़
(द) कुम्भलगढ़
4. अबुल फज़ल ने किस दुर्ग के विषय में कहा कि "यह इतनी बुलन्दी पर बना हुआ है कि नीचे से देखने पर सिर की पगड़ी गिर जाती है।"
(अ) भैंसरोडगढ़
(ब) रणथम्भौर का दुर्ग
(स) चित्तौड़गढ़
(द) कुम्भलगढ़
5. कुम्भलगढ़ का दुर्ग कहाँ स्थित है ?
(अ) उदयपुर
(ब) चित्तौड़
(स) सिरोही
(द) राजसमंद
6. अचलगढ़ का दुर्ग कहाँ स्थित है ?
(अ) सिरोही
(ब) जालौर
(स) अलवर
(द) माउंट आबू
7. किस दुर्ग को गढ़ बीठली भी कहा गया हैं
(अ) तारागढ़
(ब) मांडलगढ़
(स) सोनारगढ़
(द) शेरगढ़
8. किस दुर्ग को राजस्थान का जिब्राल्टर कहा गया है ?
(अ) तारागढ़
(ब) मांडलगढ़
(स) सोनारगद
(द) शेरगढ़
9. जैसलमेर में स्थित सोनारगढ़ का निर्माण राव जैसल के द्वारा कब प्रारम्भ किया गया ?
(अ) 1455
(ब) 1155
(स) 1255
(द) 1113
10. किस एकमात्र दुर्ग में नाममात्र भी चूने का प्रयोग नहीं किया गया? (
(अ) मेहरानगढ़
ब) सोनारगढ़
(स) गागरोन का किला
(द) भैंसरोडगढ़
11. गागरोन का किला किन नदियों के संगम पर स्थित है?
(अ) चम्बल और कालीसिंध
(ब) आहू और कालीसिंध
(स) बनास और कालीसिंध
(द) चम्बल और वामणी
12. किस दुर्ग में संत पीपाजी की छतरी और मिट्ठेशाह की दरगाह धार्मिक सोहाई उत्पन्न करती है ?
(अ) सोनारगढ़
(ब) भैंसरोडगढ़
(स) नाहरगढ़
(द) गागरोन
13. निम्न में से कौनसा जल दुर्ग है ?
(अ) गागरोन और भैंसरोडगढ़
(ब) गागरोन और मांडलगढ़
(स) गागरोन और तारागढ़
(द) गागरोन और नाहरगढ़
14. जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ का निर्माण राव जोधा के द्वारा कब प्रारम्भ करवाया गया ?
(37) 1559
(ब) 1459
(स) 1359
(द) 1259
15. बीकानेर की स्थापना राव बीका के द्वारा कब की गई ?
(अ) 1488
(ब) 1588
(स) 1688
(द) 1388
16. लोहागढ़ कहाँ स्थित है?
(अ) अलवर
(ब) भरतपुर
(स) धौलपुर
(द) करौली
17. आमेर स्थित जयगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?
(अ) मिर्जा राजा जयसिंह
(ब) सवाई जयसिंह
(स) सवाई माधोसिंह
(द) सवाई प्रतापसिंह
18. नाहरगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?
(अ) मिर्जा राजा जयसिंह
(ब) सवाई जयसिंह
(स) सवाई माधोसिंह
(द) सवाई प्रतापसिंह
19. बनास, बेड़च और मेनाल नदियों के संगम पर कौनसा प्रसिद्ध दुर्ग स्थित है ?
(अ) चित्तौड़गढ़
(ब) मांडलगढ़
(स) भैंसरोडगढ़
(द) सोनगढ़
20. टॉडगढ़ कहाँ स्थित है ?
(अ) झालावाड़
(ब) अजमेर
(स) जयपुर
(द) उदयपुर
21. मुस्लिम दुर्ग निर्माण पद्धति पर निर्मित राजस्थान का एकमात्र दुर्ग कौनसा है ?
(अ) अकबर का किला (अजमेर)
(ब) जूनागढ़ (बीकानेर)
(स) सोनगढ़ (जालौर)
(द) डोडगढ़ (झालावाड़)
22. चाँदी के गोले दागने वाला एकमात्र किला कहाँ स्थित है?
(अ) चूरू
(ब) सीकर
(स) भरतपुर
(द) धौलपुर
23. मालजी का कमरा कहाँ स्थित है ?
(अ) चूरू -
(ब) झुंझुनूं
(स) सीकर
(द) जोधपुर
24. राजस्थान की उत्तरी सीमा का प्रहरी किस दुर्ग को माना गया है?
(अ) भटनेर का किला
(ब) सोनारगढ़
(स) मांडलगढ़
(द) मेहरानगढ़
25. सुनहरी कोठी कहाँ स्थित है?
(अ) अजमेर
(ब) टोंक
(स) जालौर
(द) पाली
26. छोटे देवता और बड़े देवता की हवेली कहाँ स्थित है?
(अ) कोटा
(ब) बूंदी
(स) नागौर
(द) पाली
27. नथमल की हवेली और सालिमसिंह की हवेली कहाँ स्थित है?
(अ) जैसलमेर
(ब) जोधपुर
(स) राजसमंद
(द) गंगानगर
उतर
🔥🔴🔴🔴🔴🔴🔥
⚫My official website (www.orjaat.in) 👉 LINK
⚫My official website (liveexamhood.com) 👉 LINK
---------------------------------------------
📷YouTube (OR JAAT) 👉 LINK
📷Instagram (OR JAAT) 👉 LINK
📷Telegram Channel (OR JAAT MOTIVATION) 👉 LINK
📷Facebook PAGE (Omaram Chaudhary) 👉 LINK
📷Tweeter (OR JAAT) 👉 LINK
---------------------------------------------
Disclaimer:-🚷
Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act of 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing
good nice
जवाब देंहटाएं