मौर्य साम्राज्य का अतिमहत्वपूर्ण 50 प्रश्न
1. "महाभारत' किसने लिखी ?
(A) वेद व्यास
(B) वाल्मीकी
(C) सूरदास
(D) इनमें से कोई नहीं
2. भारत की खोज पुस्तक किसने की?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) रवि शंकर
(C) अलबरूनी
(D) इनमें से कोई नहीं
3. "सत्यमेव जयते" किस ग्रंथ से लिया गया है?
(A) ऋग्वेद
(B) रामायण
(C) मुण्डकोषनिषद
(D) महाभारत
4. पहिये का आविष्कार मनुष्य ने किस काल में किया ?
(A) पुरापाषाणकाल में
(B) उत्तर वैदिककाल मे
(C) नवपाषाणकाल मे
(D) इनमें से कोई नही
5. आदी मानव द्धारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया।
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) चॉदी
(D) कोई नही।
6. मानव का प्राचीनतम इतिहास किस काल से सम्बन्धित है ?
(A). लौह युग से
(B) पाषाण युग से
(C). ताम्र युग से
(D) कांस्य युग से
7. आग का आविष्कार हुआ
(A). नवपाषाण काल में
(B). पाषाण युग से
(C). ताम्रपाषाण काल में
(D). मध्यपाषाण काल में
8. मोहनजोदड़ो की खुदाई के दौरान कौनसी धातु की मूर्ति मिली ?
(A). लोहा
(B). चाँदी
(C). कांस्य
(D). ताँबा
9. कालीबंगा कहाँ स्थित है?
(A) हरियाणा में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) पंजाब में
10. सिन्धु घाटी की सभ्यता के लोगों का धर्म प्रमुखत किस पर आधारि
(A) पशु और मानव बलि पर
(B)शिव के विभिन्न रूपों की पूजा
(C) मातृदेवी की पूजा पर
(D) प्रकृति पूजा पर
11. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किससे परिचित नहीं थे ?
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) लोहा
12. मनुष्य द्वारा अपनाया गया पहला धातु था
(A) सोना
(B) तवा
(C) चाँदी
(D) कोई नहीं
13. लोथल किस युग का ऐतिहासिक स्थल है?
(A). ऋग्वैदिक युग
(B). लौह युग
(C). सिंधु घाटी युग
(D). गुप्त काल
14. मोहनजोदड़ो की खोज आर डी बनर्जी ने किस साल में की थी
(A). 1921
(B) 1926
(C). 1922
(D) कोई नहीं
15. मोहनजोदड़ो स्थित है
(A) लरकाना (पाकिस्तान)
(B) मोन्टगोमरी (पंजाब)
(C) पोकरण (राजस्थान)
(D) जैसलमेर
16. मोहनजोदड़ो के आवासीय गृह बने हुए थे।
(a). गारा से
(b). पत्थर से
(c). ईंटो से
(d). सीमेन्ट से
17. सिन्धु सभ्यता थी
(A). पितृ प्रधान
(B). मातृ प्रधान
(C). पुरोहित प्रधान
(D). इनमें से कोई नही
18. कृषि का प्रारम्भ हुआ
(A). पुरापाषाण काल में
(B). नवपाषाण काल में
(C). मध्यपाषाण काल में
(D). ताम्रपाषाण काल में
19. पुरापाषाण काल में आदि मानव के मनोरंजन के साधन थे
(A) शिकार
(B) जुआ
(C) संगीत
(D) घुडसवारी
20. हड़प्पा सभ्यता किस काल से सम्बन्धित थी ?
(A) लौह युग
(B) पाषाण युग
(C) काँस्य युग
(D) इनमें से कोई नहीं।
21. भारत में खोजा गया पहला शहर था
(A) हड़प्पा 21.
(B) पंजाब
(C) मोहनजोदड़ो
(D) सिन्ध
22. प्रसिद्ध काँस्य नर्तकी किस स्थान से प्राप्त हुई है ?
(A). हड़प्पा
(B). मोहनजोदडो
(C). लोथल
(D). कालीबंगा
23. भारत में उपनिषदो की संख्या है ?
(A) 02
(B) 06
(C) 18
(D) कोई नही
24. ऋग्वैदिक सभ्यता के अन्तर्गत पशुओं का देवता किसे कहा जाता था
(A). विष्णु को
(B). द्यौ को
(C). पूषन को
(D) इनमें से कोई नही
25. वैदिक काल कितने भागों में विभाजित किया गया ?
(A)तीन
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
26. प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था
(A) कृषि
(B) शिकार
(C) शिल्पकर्म
(D) व्यापार
27. आर्यों ने भारत में जिस इलाके में कब्जा किया था उसको क्या कहते थे ?
(A) सप्त सिंधु
(B) ब्रह्मवता
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
28. वेद कितने है?
(A) चार
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस
29. कौनसा वेद नहीं है ?
(A). ऋग्वेद
(B). यजुर्वेद
(C). उपनिषद
(D). अथर्ववेद
30. किस वैदिक देवता की स्तुति ऋग्वेद में सबसे अधिक की गई है
(A). वरूण
(B). रूद्र
(C). इन्द्र
(D). अग्नि
31. भारत देश को इंडिया की संज्ञा किसके द्वारा दी गई ?
(A) फ्रांससियों द्वारा
(B) यूनानियों द्वारा
(C) डचों द्वारा
(D) मुगल इतिहासकारों द्वारा
32. भारतीय संगीत का जनक किस वेद को कहा जाता है?
(A) ऋग्वैद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अर्थववेद
33. सबसे पुराना वेद कौन सा माना जाता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
34. वैदिक काल में निम्न में से किसकी पूजा नहीं होती थी ?
(A). सूर्य
(B). लक्ष्मी
(C). इन्द्र
(D) इनमे से कोई नही
35. 'चरक संहिता' नामक पुस्तक किस विषय से सम्बन्धित है ?
(A) अर्थशास्त्र से
(B) राजनीति से
(C) चिकित्सा से
(D) धर्म से
36. निम्नलिखित में किस गुप्त शासक ने अपने सिक्कों पर अपने को वीणा बजाते हुए आकृति में अंकित करवाया है ?
(A). चन्द्रगुप्त ।
(B) समुद्रगुप्त
(C). चन्द्रगुप्त ॥
(D). स्कन्दगुप्त
37. किसके पाठकर्ता ऋषि उद्धातृ कहा जाता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
38. आर्य का समाज मे कौनसा प्रधान था ?
(A). मातृसत्तात्मक
(B). पितृप्रधान
(C). कबील प्रधान
(D) इनमें से कोई नहीं।
39. वैदिक सभ्यता के अन्तर्गत आर्यों का प्रिय देवता कौनसे थे ?
(A) ब्रहा
(B) विष्णु
(C) इन्द्र
(D) शिव
40. प्राचीन भारतीय इतिहास में सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी थी ?
(A) वैदिक सभ्यता
(B) सैधव सभ्यता
(C) सिन्धुघाटी सभ्यता
(D) इनमें से कोई नही।
41. वह प्रथम भारतीय विद्वान कौन था जिसने गणित को एक पृथक् विषय के रूप में स्थापित किया
(A). आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C). ब्रह्मगुप्त
(D). धन्वन्तरि
42. विष्णु के दश अवतारो का वर्णन किस पुराण में अंकित है ?
(A) विष्णु पुराण
(B) शिव पुराण
(C) मत्स्य पुराण
(D) इन्द्र पुराण
43. निम्न में से सबसे प्राचीन पुराण कौनसा है?
(A) मुण्डोकोपनिषद
(B) विष्णु पुराण
( C ) मत्स्य पुराण
(D) अग्नि पुराण
44. आर्यों की मुख्य भाषा कौनसी थी
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
45. खजुराहो में जैन मंदिरों का निर्माण किन शासकों द्वारा किया गया ?
(A). राजपूत शासकों द्वारा
(B) मुगल शासकों द्वारा
(C). चंदेल शासकों द्वारा
(D) गुप्तवंश के शासकों द्वारा
46. महावीर स्वामी जैन धर्म के कौनसे तीर्थकर थे ?
(A).25 वें
(B) 23 वें
(C).24 वें
(D) इनमे से कोई नही
7. जैन धर्म का प्रथम महासम्मेलन का स्थान था
(A) कुण्डग्राम
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) राजगृह
48. जैन धर्म के संस्थापक कौन हैं?
(A) केशवानन्द
(B) महावीर
(C) पार्श्वनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
49. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?
(A). जमालि
(B). योसुद
(C) बिपिन
(D). प्रभाष
50. त्रिरत्न का संदेश किस धर्म में प्रचारित है ?
(A) मुस्लिम धर्म
(B) हिन्दु धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) जैन धर्म
answer key
pdf अब इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें
👇
And Other social media platforms
🔥🔴🔴🔴🔴🔴🔥
📷Instagram👇
https://instagram.com/or_jaat?igshid=b8zfqv96z5fv
📷Telegram Channel👇
Facebook PAGE
👇
https://www.facebook.com/omaramchoudhary201/?ti=as
📷Tweeter👇
https://twitter.com/OmaramC85446262?s=09
🚫
Disclaimer:-🚷
Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act of 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing
VERY NICE SIR
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं