Rajsthan Gk Question & Answer
Que.1. - चाँद बावड़ी कंहा स्थित हैं ?
Ans. -
(A) लालसोट
(B) आभानेरी
(C) दौसा
(D) लवाण (B)
Que.2. - हर्षद माता का मंदिर स्थित हैं ?
Ans. -
(A) अलवर
(B) दौसा
(C) सीकर
(D) जयपुर (B)
Que.3. - किशनगढ़ के राजा रूपसिंह की पत्नी का नाम क्या था ?
Ans. -
(A) अमर कवरी
(B) बणी-ठणी
(C) प्रेम कंवरी
(D) ब्रज कंवरी (D)
Que.4. - मिर्जा राजा जयसिंह का पालन - पोषण किस दुर्ग में हुआ था ?
Ans. -
(A) जयगढ़
(B) माधोराजपुरा का किला
(C) नाहरगढ़
(D) चामुहा किला (B)
Que.5. - पंच महादेव का मंदिर स्थित हैं -
Ans. -
(A) सीकर
(B) चुरू
(C) टोंक
(D) दौसा (D)
Que.6. - बिजासण माता का मंदिर मेला कब आयोजित होता हैं ?
Ans. -
(A) बेशाग पूर्णिमा
(B) चैत्र कृष्ण तृतीया
(C) चैत्र पूर्णिमा
(D) भाद्रपद पूर्णिमा (C)
Que.7. - शीला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है
Ans. -
(A) सीकर
(B) चुरू
(C) टोंक
(D) दौसा (C)
Que.8. - बसंती नामक किले का निर्माण किसने करवाया था
Ans. -
(A) राणा प्रताप ने
(B) राणा कुंभा ने
(C) बीसलदेव ने
(D) राज सिंह ने (B)
Que.9. - किराडू का सोमेश्वर मंदिर और आभानेरी का हर्ष-माता मंदिर निम्नलिखित में से कौन सी स्थापत्य शैली में बने हैं
Ans. -
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) द्रविड़
(D) गुर्जर-प्रतिहार (D)
Que.10. - ' हेला ख्याल ' कंहा का प्रसिद हैं ?
Ans. -
(A) गेटोलाव
(B) लालसोट
(C) डून्डलोद
(D) भंडारेज (B)
Que.11. - किस माता की पूजा राजनेतिक पद व मंत्री पद पाने के लिए की जाती हैं ?
Ans. -
(A) ब्रम्हाणी माता
(B) बिजासण माता
(C) करणी माता
(D) कालकी माता (A)
Que.12. - 'नीमला राईसेला' किस किस्म के लोह का सर्वाधिक उत्पादन करता हैं ?
Ans. -
(A) हेमेटाइट
(B) मेग्नेटाइट
(C) सीडेटाइट
(D) इन में से कोई नहीं (A)
Que.13. - दूसरा शंकराचार्य के नाम से किसे जाना जाता हैं ?
Ans. -
(A) रज्जत जी
(B) सुंदर दास जी
(C) दादू जी
(D) पिम्पा जी (B)
Que.14. - भंडारेज की बावड़ी कितनी मंजिल की हैं ?
Ans. -
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6 (C)
Que.15. - राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री टिकाराम पालीवाल का समंध दौसा की किस तहसील से हैं ?
Ans. -
(A) लालसोट
(B) गेटोलाव
(C) भंडावर
(D) भंडारेज (C)