gram sevak modal paper (Gk) Question & Answer part-1
26. निम्नलिखित में से किस आयोग/योजना ने स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान उपमहाद्वीप के त्रि-स्तरीय संघ की संस्तुति की ?
(A) वेवेल योजना
(B) क्रिप्स मिशन
(C) कैबिनेट मिशन
(D) अगस्ट प्रस्ताव (C)
27. भारतीय संविधान के अनुसार भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्य सभा
(D) लोक सभा (B)
28. लोकसभा का 17वाँ स्पीकर कौन है ?
(A) ओम बिरला
(B) मीरा कुमार
(C) सुमित्रा महाजन
(D) इनमें से कोई नहीं (A)
29. एक विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह निर्णय करने का अन्तिम अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?
(A) लोकसभा के स्पीकर
(B) मन्त्रीमण्डल
(C) राष्ट्रपति
(D) उप-राष्ट्रपति (A)
30. लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने की न्यूनतम आयु..........वर्ष है।
(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 30 (A)
31. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक औद्योगिक स्थान के लिए जिम्मेदार नहीं है ?
(A) बाजार
(B) जनसंख्या घनत्व
(C) पूँजी
(D) पावर (B)
32. पी. क्यू. एल.आई. किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) फिजिकल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स
(B) पूअर क्वालिटी ऑफ लाइफ इन इण्डिया
(C) पॉपुलेशन कोशंट ऑफ लाइफ इन इण्डिया
(D) पॉवर्टी, क्वालिटी ऑफ लाइफ इन इण्डिया (A)
33. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा मंत्रालय प्रकाशित करता है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (A)
34. जनसंख्या का अशोधित घनत्व निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है
(A) गणितीय घनत्व
(B) कृषि घनत्व
(C) पोषणिक घनत्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (A)
35. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को सही ढंग से बताता है ?
(A) कम्पनी को सामाजिक मुद्दों पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध
(B) कम्पनी को प्राकृतिक पर्यावरण पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध
(C) कम्पनी को सामुदायिक विकास पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध
(D) कम्पनी को समुदाय और पर्यावरण पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध (D)
36. तंबाकू में 'टॉपिंग' का मतलब ..................
(A) पत्तियों की धुरी में कलियों को हटाना
(B) पत्तियों को हटाना
(C) टर्मिनल कलियों को हटाना
(D) पत्तियों का जलना (C)
37. परागण .................में होता है।
(A) जड़ों
(B) पत्तों
(C) फूलों
(D) फलों (C)
38. पौधों में, ..................प्रोटीन संश्लेषण में मदद करता है।.
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) राइबोसोम
(C) डिस्टोसोमेस
(D) लाइसोसोम (B)
39. निम्नलिखित में से कौन पौधों में प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक नहीं है ?
(A) पानी
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरोफिल (C)
40. सिनकोना के पेड़ की छाल से कौन-सी औषधि निष्कर्षित की जाती है ?
(A) एरिथ्रोमाइसिन
(B) आइबुप्रोफेन
(C) कुनैन
(D) पेरासिटामॉल (C)
44. जयपुर का कौन- न-सा शासक कविताओं में अपना उपनाम ब्रजनिधि लिखते थे ?
(A) सवाई जयसिंह
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) सवाई पृथ्वीसिंह
(D) ईश्वरी सिंह (B)
45. जयपुर को गुलाबी रंग निम्न द्वारा दिया गया
(A) महाराजा ईश्वरी सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(C) महाराजा सवाई रामसिंह - II
(D) सवाई जयसिंह (C)
46. 'राजपूताना' नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब और किसने किया था ?
(A) 1800 ई. जार्ल थॉमस
(B) 1890 ई. विलियम बेन्ठले
(C) 1922 ई. सर जॉन
(D) 1902 इ. लार्ड कर्जन (A)
47. 1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) चार्ल्स मेटकॉफ
(B) रिचर्ड वेलेस्ले
(C) रॉबर्ट हॉलैंड
(D) बॉरेन हेस्टिंग्स (C)
48. निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का एक नेतृत्वकर्ता था ?
(A) जयदयाल
(B) नन्द किशोर
(C) कन्हैयालाल
(D) कुशलसिंह (A)
49. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरम्भ कहाँ से हुआ था ?
(A) नसीराबाद
(B) अजमेर
(C) एरिनपुरा
(D) आऊवा (A)
50. राजस्थान में प्रशासनिक दृष्टि से निम्न में से सबसे छोटी इकाई कौन-सी है ?
(A) जिला
(B) संभाग
(C) तहसील
(D) पंचायत समिति (D)
pdf अब इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें
👇
And Other social media platforms
🔥🔴🔴🔴🔴🔴🔥
📷Instagram👇
https://instagram.com/or_jaat?igshid=b8zfqv96z5fv
📷Telegram Channel👇
Facebook PAGE
👇
https://www.facebook.com/omaramchoudhary201/?ti=as
📷Tweeter👇
https://twitter.com/OmaramC85446262?s=09
🚫
Disclaimer:-🚷
Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act of 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing
very nice
जवाब देंहटाएं