General Bipin Rawat biography in Hindi
General Bipin Rawat Biography In Hindi
जनरल बिपिन रावत की जीवनी, जन्म, मृत्यु, परिवार
जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे.
IAF हेलिकॉप्टर Mi-17V5 8 दिसम्बर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में
दुर्घटनाग्रस्त हो गया,
जिसमें CDS (Combined Defence Services) जनरल बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य और कर्मचारी सवार थे.
उन्हें भारतीय वायुसेना ने उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों के साथ मृत घोषित कर दिया है
इस दुखद दुर्भाग्यपूर्ण क्षण में, उनके जीवन पर एक नज़र जरुर डालें
जनरल बिपिन रावत की जीवनी pdf....
1. - जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के चार सितारा जनरल थे,
2. - जिन्हें 1 जनवरी 2020 को भारत के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था.
3. - उन्होंने 1 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया. वे देश के पहले ऐसे अधिकारी थे
4. - जिन्हें देश का पहला CDS (Combined Defence Services) अधिकारी यानि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ बनाया गया था,
5. - इससे पहले ये पद आज तक किसी को नही मिला है.
बिंदु (Points) जानकारी (Information)
1. नाम (Name) बिपिन रावत
2. जन्म (Date of Birth) 16 मार्च 1958
3. जन्म स्थान (Birth Place) पौड़ी, उत्तराखंड
4. मृत्यु (Death) 8 दिसंबर 2021
5. मृत्यु स्थान (Death Place) कुन्नूर, तमिलनाडु
8. माता का नाम (Mother Name) पॉलीन कोच
9. जाति (Cast) क्षेत्रीय राजपूत
10. धर्म (Religion) हिन्दू
11. पद (Post) देश के प्रथम CDS (Combined Defence Services) अधिकारी
12. पत्नी का नाम (Wife Name) मधुलिका रावत
13. पेशा (Occupation ) आर्मी अफसर
14. बच्चे (Children) 2 बेटियां
15. भाई-बहन (Siblings) ज्ञात नहीं
16. अवार्ड (Award) - विशिस्त सेना मैडल , युद्ध सेना मैडल
17. वेतन (Salary) ज्ञात नहीं
👉चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था.
👉उनके पिता, लक्ष्मण सिंह रावत ने भारतीय सेना की सेवा की और लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे.
👉उनकी मां उत्तराखंड के उत्तरकाशी के एक पूर्व विधायक की बेटी थीं.
शिक्षा (General Bipin Rawat Education)
👊 उन्होंने अपनी औपचारिक शिक्षा देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल स्कूल
और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में प्राप्त की और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला
और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में शामिल हो गए,
जहाँ उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया गया.
वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी),
वेलिंगटन और यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड में हायर कमांड कोर्स
और फोर्ट लीवेनवर्थ, कंसास में जनरल स्टाफ कॉलेज से भी स्नातक थे.
👉उन्होंने एम.फिल. भी किया. रक्षा अध्ययन में डिग्री के साथ-साथ मद्रास विश्वविद्यालय से प्रबंधन
👉और कंप्यूटर अध्ययन में डिप्लोमा. सैन्य मीडिया सामरिक अध्ययन पर उनके शोध के लिए,
👉 उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया.
सीडीएस बिपिन रावत: सैन्य कैरियर (CDS Bipin Rawat: Military Career)
16 दिसंबर 1978 को, सीडीएस बिपिन रावत को 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था,
मेजर के पद पर रहते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के उरी में एक कंपनी की कमान संभाली
बिपिन रावत ने उरी में 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में पदभार संभाला
👉 पद अपॉइंटमेंट की तिथि
1. सेकंड लेफ्टिनेंट 16 दिसंबर 1978
2. लेफ्टिनेंट 16 दिसंबर 1980
3. कैप्टेन 31 जुलाई 1984
4. मेजर 16 दिसंबर 1989
5. लेफ्टिनेंट कर्नल 1 जून 1998
6. कर्नल 1 अगस्त 2003
7. ब्रिगेडियर 1 अक्टूबर 2007
8. मेजर जनरल 20 अक्टूबर 2011
9. लेफ्टिनेंट जनरल 1 जून 2014
10. जनरल (COAS) 1 जनवरी 2017
11. जनरल(CDS) 30 दिसंबर 2019
सेना कमांडर ग्रेड में पदोन्नत होने के बाद उन्होंने दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) का पद ग्रहण किया.
थोड़े समय के कार्यकाल के बाद, उन्हें वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर पदोन्नत किया गया.
👉उन्हें 17 दिसंबर 2016 को भारत सरकार द्वारा 27 वें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था
👉और 31 दिसंबर 2016 को पदभार ग्रहण किया था.
👉उन्होंने भारतीय सेना के चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के 57 वें
👉और अंतिम अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.
👉उन्हें 01 जनवरी 2020 को पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था
👉और 1 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया था.
सीडीएस बिपिन रावत का निधन (General Bipin Rawat Death)
भारतीय वायु सेना द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को मृत घोषित कर दिया गया.
वह IAF Mi 175 V5 हेलीकॉप्टर में सवार थे
जो तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
Good morning
जवाब देंहटाएं