pdf download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
1. बंदर घाटी (Monkey Valley) किस जिले में स्थित है?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) धौलपुर (a)
2. जयपुर जिले की आकृति है?
(अ) अर्द्धचन्द्राकार
(ब) बत्तख के समान
(स) पानी की सुरई के समान
(द) धनुषाकार (c)
3. प्राचीन मत्स्य जनपद की राजधानी थी?
(अ) बैराठ
(ब) आमेर
(स) नरैना
(द) कूकस (a)
4.शिलादेवी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(अ) आमेर
(ब) सांगानेर
(स) गोविंदगढ़
(द) फुलेरा (a)
5. नाहरगढ़ दुर्ग स्थित है
(अ) जयपुर
(ब) अजमेर
(स) दौसा
(द) दूंगरपुर (a)
6. राजस्थान का प्रथम कैंसर अस्पताल कहाँ खोला गया था?
(अ) जोधपुर
(ब) पाली
(स) सवाईमाधोपुर
(द) जयपुर (d)
7. राजस्थान में मटर मण्डी कहाँ स्थित है?
(अ) बसेड़ी
(ब) चौमु
(स) भांकरोटा
(द) मुहाना (A)
8. इंटरनेट से जुड़ने वाली पहली ग्राम पंचायत कौनसी थी?
(अ) टाँकरड़ा
(ब) नायला
(स) बख्तावरपुरा
(द) रामसिंहपुरा (B)
And Other social media platforms 🔥🔴🔴🔴🔴🔴🔥
छोटी उम्र में भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं , जिम्मेदारियां हों सर पे तो बच्चे बड़े हो जाते हैं ||
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती SYLLABUS मोटिवेशन विडियो
9. नकटी माता का मंदिर किस जिले में स्थित है?
(अ) करौली
(ब) जयपुर
(स) दौसा
(द) बाँसवाड़ा (B)
10. एक मुबारक महल टोंक में है तो राजस्थान का दूसरा महल किस जिले में स्थित है?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) बाड़मेर
(द) उदयपुर (A)
11. अढ़ाई पाँव की रजाई किस जिले की प्रसिद्ध है?
(अ) चित्तौड़गढ़
(ब) राजसमंद
(स) जयपुर
(द) नागौर (C)
12. राजस्थान का प्लाज्मा बैंक कहाँ स्थित है?
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) गंगानगर
(द) चूरू (A)
Disclaimer:-🚷 Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act of 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing